बेटों के साथ पूल में उतरीं करीना कपूर, तो सारा ने भी डाली मां के साथ खूबसूरत तस्वीर

बीते दिन देशभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा था. ऐसे में करीना ने अपने बेटों के साथ और सारा अली खान ने अपनी मां अमृता के साथ फोटो शेयर किया है.

बेटों के साथ पूल में उतरीं करीना कपूर, तो सारा ने भी डाली मां के साथ खूबसूरत तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

8 मई को देश भर में मदर्स डे सब ने अपने अपने तरीके से मनाया. तो वहीं करीना कपूर खान अपने दोनों बेटों के साथ मदर्स डे का मूवमेंट शेयर किया है. इतना ही नहीं सारा अली खान ने भी मां अमृता के साथ काफी पुरानी यादें शेयर करती नजर आ रही है.


करीना ने शेयर की बच्चों की तस्वीर
आपको बता दें कि, तस्वीर में करीना अपने लाडले तैमूर और जेह के साथ पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई देखी जा सकती हैं. बेटों संग पूल में करीना की मस्ती फैंस के दिलों को जीत रही है. तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है कि मेरी जिंदगी की लेंथ और ब्रेथ. हैप्पी मदर्स डे. तैमूर और जेह संग करीना की पूल फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है.  
सारा ने मां अमृता शेयर की तस्वीर
मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर करीना कपूर की उनके बेटों के साथ तस्वीर वायरल हो ही रही थी, लेकिन इस बीच सारा अली खान ने भी एक तस्वीर शेयर की और अपनी मां अमृता सिंह को खास अंदाज में मदर्स डे विश किया है. सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ काफी सारी यादें शेयर की है.