ऋतिक रोशन ने फैंस के बीच शेयर किया फिल्म फाइटर से अपना पहला लुक, बताया कब रिलीज होगी फिल्म

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘फाइटर’ का पहला लुक जो शेयर किया है उसमें ऋतिक का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा। वो कैमरे की तरफ पीठ कर फाइटर जेट के पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

ऋतिक रोशन ने फैंस के बीच शेयर किया फिल्म फाइटर से अपना पहला लुक, बताया कब रिलीज होगी फिल्म
ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के फेमस और हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन ने आज फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। उन्होंने अपनी आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। ऐसा करते हुए एक्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को लेकर और बढ़ा दी है। जानकारी के लिए बात दें कि ऋतिक ने अपने लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

दरअसल ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘फाइटर’ का पहला लुक जो शेयर किया है उसमें ऋतिक का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा। वो कैमरे की तरफ पीठ कर फाइटर जेट के पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में भले ही एक्टर का चेहरा ना दिखाई दे रहा हो लेकिन उनके लुक्स से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में ऋतिक काफी ज्यादा स्मार्ट लगने वाले हैं। फैंस उन्हें इस फिल्म के जरिए बिल्कुल अलग ही अवतार में देखने वाले हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि काफी वक्त से फैंस इस फिल्म का इंतजार करने में जुटे हुए थे। यहां देखिए एक्टर ऋतिक रोशन का फिल्म फाइटर से जुड़ा पहला लुक। 

ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा – 

फैंस के साथ शेयर करते हुए एक्टर ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा – ‘हैशटेग फाइटर..हैशटैग 25Jan2024..हैशटेग फाइटर के लिए सात महीने। ऐसा करते हुए फैंस को ऋतिक ने ये बता दिया कि फिल्म किस दिन रिलीज होने वाली है। इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड की सुपर सेक्सी वुमन यानि दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। दोनों पहली बार फिल्म के जरिए स्क्रीन शेयर करेंगे।