Heropanti Review: एक्शन से भरी पड़ी है यह फिल्म, नवाजुद्दीन ने दिखाया एक्टिंग का दम

हिरोपंती 2 के डायरेक्टर अहमद खान है, जोकि पहले कोरियोग्राफर भी थे. इस फिल्म की कहानी में टाइगर श्रॉफ एक अम्बिशयस हैकर का किरदार निभाते नजर आ रहे है.

Heropanti Review: एक्शन से भरी पड़ी है यह फिल्म, नवाजुद्दीन ने दिखाया एक्टिंग का दम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तस्वीर

डांस और एक्शन के मास्टर टाइगर श्राफ की नई फिल्म हिरोपंती 2 जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है. उसके लिए फिल्म के एक्टर टाइगर श्रॉफ, अभिनेत्री तारा सुतारिया कई दिनों से अपने फिल्म के प्रोमोशन में लगी हुई है. 

ये भी पढ़ें:- साउथ सिनेमा के सामने बौना साबित हुआ बॉलीवुड, सीखने की जरूरत, मनोज बाजपेयी ने KGF 2-RRR की सफलता पर कहा

हिरोपंती 2 के डायरेक्टर अहमद खान है, जोकि पहले कोरियोग्राफर भी थे. इस फिल्म की कहानी में टाइगर श्रॉफ एक अम्बिशयस हैकर का किरदार निभाते नजर आ रहे है. इसके अलावा बेहतरीन कलाकारों में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी लैला नामक रोल में है, जोकि एक इंटरनेशनल डिजिटल जालसाज है. तारा सुतारिया इस फिल्म में नवाज की बहन का रोल अदा कर रही है, जिस्से बबलू यानि कि टाइगर से प्यार हो जाता है.

ये भी पढ़ें:- नोएडा में डिप्रेशन से परेशान बुजुर्ग ने की खुदकुशी, सुसाइड से पहले छुए पत्नी के पैर

इस फिल्म में कई तरह के एक्शन और स्टंट है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. आज ही इस फिल्म को रिलिज की गई है.