फैंस ने 'अंतिम' के पोस्टर पर चढ़ाया दूध, सलमान खान ने ऐसे किया रिएक्ट

सिनेमाघर में आतिशबाजी वाले वीडियो के बाद अब सलमान खान ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके फैंस 'अंतिम:द फाइनल ट्रूथ' के पोस्टर पर दूध डालते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 फैंस ने 'अंतिम' के पोस्टर पर चढ़ाया दूध, सलमान खान ने ऐसे किया रिएक्ट
सलमान खान की तस्वीर

सलमान खान की फिल्म अंतिम को लेकर फैंस अपने उत्साह को काबू नहीं कर पा रहे हैं. सिनेमाघर में आतिशबाजी वाले वीडियो के बाद अब सलमान खान ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके सिनेमाघर में आतिशबाजी वाले वीडियो के बाद अब सलमान खान ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके  फैंस 'अंतिम:द फाइनल ट्रूथ' के पोस्टर पर दूध डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर कर सलमान ने अपने फैंस से ऐसा ना करने की अपील की है. सभी से रिक्वेस्ट करते हुए सलमान ने कहा कि ऐसे दूध ना बर्बाद करें. 

सलमान खान ने कैप्शन में लिखा

वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है कि "पानी भी नहीं नसीब होता है कई लोगों को, ऐसे में आप लोग दूध बर्बाद कर रहे हैं. आपको अगर दूध ही देना है तो सभी फैंस से मैं रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि गरीब बच्चों को आप इसे पिलाएं. जिन्हें पीने के लिए दूध नहीं मिलता है." सोशल मीडिया पर सलमान के पोस्ट की काफी सरहाना हो रही है साथ ही एक  एक यूजर ने लिखा- आप सच में भाई बहुत अच्छे इंसान हो. 

ये भी पढ़ें- Reliance Jio के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में 480 रुपये तक की बढ़ोतरी, 1 दिसंबर से होगी प्रभावी