सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई अन्य सेलेब्स पर हुई शिकायत दर्ज

सलमान खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, अजय देवगन और कई अन्य सेलेब्स पर दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने मुकदमा दर्ज किया है. उनका आरोप है कि,

सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई अन्य सेलेब्स पर हुई शिकायत दर्ज
सेलेब्स की तस्वीर

सलमान खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, अजय देवगन और कई अन्य सेलेब्स पर दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने मुकदमा दर्ज किया है. उनका आरोप है कि, इन सभी सेलेब्स ने दो साल पहले हैदराबाद में हुए 26 वर्षीय डॉक्टर के रेप कांड में पीड़िता की पहचान की गोपनियता भंग की थी. हैदराबाद के बाहरी इलाके में हुई हैवानियत से पूरा देश कांप उठा था. 26 साल की पशु चिकित्सक के साथ कुछ दरिंदों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया था. जिसके बाद उसे ज़िंदा जला दिया. इस मामले में आम जनता के साथ कई मशहूर हस्तियों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाराज़गी जताते हुए न्याय की मांग की थी. हालांकि कुछ दिनों बाद पीड़िता के हत्यारों को पकड़कर उनका एनकाउंटर कर सज़ा दे दी गई थी. 

FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक सलमान खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, फरहान अख्तर, रकुल प्रीत सिंह, अल्लू सिरीश और कई अन्य बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्टर्स पर इस ममाले में FIR दर्ज की गई है. जिन्होंने पीड़िता के असली नाम का इस्तेमाल किया था. आपको बता दें कि दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने इन सभी सेलेब्स के खिलाफ IPC की धारा 228A के तहत शिकायत दर्ज कर दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट में याचिका दायर की है. इस धारा के मुताबिक किसी भी सार्वजनिक मंच या मीडिया पर रेप विक्टिम का नाम इस्तेमाल करना कानूनन जुर्म है. वकील का कहना है कि भारत के कानून सभी के लिए एक समान है  तो किसी को भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलना चाहिए भले ही वो सेलेब्रिटी या कोई नेता ही क्यों ना हो.