बंगाल चुनाव: बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, पीएम मोदी के साथ सांझा करेंगे मंच

एक्टर मिथुन चक्रवती आज से नई सियासी पारी शुरु करने जा रहे हैं। वही कोलकाता में ब्रिगेड ग्राउंड पर होने वाली भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती भी पीएम के मंच पर मौजूद रहने वाले हैं।

बंगाल चुनाव: बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, पीएम मोदी के साथ सांझा करेंगे मंच
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर हैं। वही चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी पहली रैली कर रहे हैं। जिसके लिए कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर भव्य तैयारी की गई है। बता दें पीएम दोपहर डेढ़ बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके साथ-साथ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड ग्राउंड में मंच पर मौजूद रहेंगे और पीएम के पहुंचने से पहले छोटा सा भाषण देंगे। 

 बीजेपी के मंच पर होंगे मिथुन चक्रवती

बता दें बंगाल के लिए मिथुन दा की अहमियत हर कोई जानता है। वे एक बड़े क्राउड पुलर हैं। 90 के दशक में उनकी फिल्में सुपरहिट रहती थी। अपनी फिल्मों में करप्शन, शोषण और अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले नायक का किरदार निभाने वाले मिथुन चक्रवती अब असल जिंदगी में एक्टिव राजनीति में आ रहे हैं लेकिन ममता बनर्जी उन्हें संसद के उच्च यानि कि राज्यसभा पहले ही भेज चुकी है लेकिन अब वो बीजेपी के मंच पर होंगे। 

बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट


इसके कयास पहले से लग रहे थे लेकिन बीती रात कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे मुलाकात की तो कयासी पर काफी हद तक विराम लग गया। वही विजयवर्गीय ने ट्वीट किया देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लम्बी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गदगद हो गया। 

मिथुन  चक्रवती से विजयवर्गीय की इस मुलाकात से सियासी तस्वीर साफ होने लगी हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने से पहले मिथुन दा छोटा  सा भाषण भी देंगे उन्होंने इच्छा जताई है कि चुनावों में वो बीजेपी के लिए बंगाली मानुष से वोट भी मागेंगे लेकिन वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर अभी तक सस्पेंस बरकरार हैं। 

दादा पर सस्पेंस बरकरार

चर्चाओं में एक और अहम नाम है वो है बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कयास लगाए जा रहे हैं कि गांगुली भी पीएम मोदी के मंच पर मौजूद रह सकते हैं लेकिनसौरव गांगुली अब तक अपने राजनीतिक करियर को लेकर बोलने से परहेज करते रहे हैं। वही उनके करीबी भी बताते है कि फिलहाल उनका राजनीतिक पारी का कोई इरादा नहीं हैं। यही नहीं बंगाल बीजेपी के नेता भी सौरव गांगुली के लेकर कुछ स्पष्ट कहते नजर नहीं आए हैं।