OTT प्लेटफॉर्म पर बैल बॉटम हुई रिलीज

पिछले कुछ दिनों से लगातार फिल्म 'बैल बॉटम' के प्रमोशन में जुटे अक्षय कुमार, वानी कपूर और उनकी पूरी टीम की मेहनत आखिरकार आज रंग ले आई है. कुछ देर पहले ही फिल्म बैल बॉटम को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया है.

OTT प्लेटफॉर्म पर बैल बॉटम हुई रिलीज
पोस्टर की तस्वीर

पिछले कुछ दिनों से लगातार फिल्म 'बैल बॉटम' के प्रमोशन में जुटे अक्षय कुमार, वानी कपूर और उनकी पूरी टीम की मेहनत आखिरकार आज रंग लाई है. कुछ देर पहले ही फिल्म बैल बॉटम को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया है. दर्शकों में इस फिल्म की रिलीजिंग को लेकर अलग ही जोश और उत्साह नज़र आ रहा है. अक्षय कुमार जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का मन मोह लेते हैं.

लारा दत्ता इंदिरा गांधी लुक

फिल्म में 'अक्षय कुमार है' फिल्म की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए उनके फैैन्स का इतना सुनना ही काफी होता है. अक्षय की फैन फॉलोइंग कम नहीं है. वहीं इस फिल्म में दर्शक अक्षय की आदाकारी के साथ लारा दत्ता के इंदिरा गांधी लुक और उनकी एक्टिंग की भी खूब वाहवाही कर रहे हैं. इस फिल्म के हिट होने के आसार काफी ज्यादा नज़र आ रहे हैं. 

Disney Hotstar

फिल्म 'बैल बॉटम' कुछ देर पहले Disney Hotstar पर रिलीज़ की गई है. जहां अब तक काफी लोगों ने देख कर इस फिल्म की तारीफों के पुल बांधने भी शुरू कर दिए हैं. लगता है फिल्म के डायरेक्टर रंजीत कुमार की डायरेक्शनस और सभी कलाकारों की मेहनत रंग लाई है. फिल्म को अब तक काफी पसंद किया जा रहा है.