एकता कपूर की यू-टर्न फिल्म में कास्ट हुई अलाया एफ, कल से शुरु करेंगी शूटिंग

एक्ट्रेस अलाया एफ एकता कपूर की आने वाली फिल्म यू-टर्न में नजर आने वाली है. फिल्म जबरदस्त थ्रिलर से भरी होगी.

 एकता कपूर की यू-टर्न फिल्म में कास्ट हुई अलाया एफ, कल से शुरु करेंगी शूटिंग
अलाया एफ

जवानी जानेमन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अलाया एफ एकता कपूर की आने वाली फिल्म यू-टर्न में नजर आने वाली है. फिल्म थ्रिलर से भरपूर है. इसमें एक्ट्रेस मुख्य भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म का निर्देशन आरिफ खान ने किया है.

यह फिल्म साउथ की ब्लॉकबास्टर फिल्म का रिमिक्स है, जिसमें सुपरस्टार सामंथा ने अहम रोल निभाया था.  खास बात तो ये है कि अनुराग कश्यप की दोबारा और दिबाकर बनर्जी की एलएसडी 2 के बाद यू-टर्न कल्ट मूवीज के तहत घोषित होने वाली तीसरी फिल्म है.