आंखों की सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल ब्लॉग, फैंस का किया शुक्रिया अदा

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वही अमिताभ बच्चन ने अपनी आंख की सर्जरी के बाद फिर एक ब्लॉग लिखकर अपने फैंस के शेयर किया है।

आंखों की सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल ब्लॉग, फैंस का किया शुक्रिया अदा
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं। ही नहीं अमिताभ बच्चन फेसबुक से लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम से लेकर ब्लॉग तक पर काफी एक्टिव रहते हैं। वही अमिताभ बच्चन लगभग हर दिन एक ब्लॉग लिखते हैं और अपने मन की बात प्रशंसकों को बताते हैं। ऐसे में उनकी आंखों की सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखा और अपने प्रशंसकों के साथ सांझा किया हैं। 

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग की शुरुआत में लिखा, 'मेरे स्वास्थ्य के लिए आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं हेतु आभार। इसके आगे अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि इस उम्र में आंखों की सर्जरी नाजुक होती है और इसे सटीक रूप से देखभाल की जरूरत होती है। सबसे जरूरी व अहम काम किया जा चुका है और उम्मीद है बाकी भी सब अच्छे से होगा। वही दृष्टि और उसकी रिकवरी धीमी और कठिन है इसलिए अगर टाइपिंग की गलतियां हैं तो उन्हें माफ करना होगा।'


इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में क्रिकेट से जुड़ा एक बेहतरीन उदाहरण देते हुए भी अपनी आंखों का हाल बयां किया है। याद दिला दें कि अमिताभ की सर्जरी को लेकर उनके फैंस काफी चिंतित थे और उनके लिए लगातार प्रार्थनाएं कर रहे थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है।

इस फिल्म में नजर आने वाले है अमिताभ बच्चन

वहीं अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रूमी जाफरी की मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा 'फेस' में नजर आएंगे। वही इस फिल्म में इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती को भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाया जाएगा। इसके अलावा अमिताभ बच्चन इन दिनों 'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं।