शेयर मार्केट का ऐतिहासिक दिन, पहली बार 61 हजार के पार सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते लगातार झूल रहा है. बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ दिया. इतिहास में पहली बार सेंसेक्स आज 61 हजार के पार खुला है.

शेयर मार्केट का ऐतिहासिक दिन, पहली बार 61 हजार के पार सेंसेक्स
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते लगातार झूल रहा है. बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ दिया. इतिहास में पहली बार सेंसेक्स आज 61 हजार के पार खुला है. सुबह सेंसेक्स 351 अंक की बढ़त के साथ 61,088.82 पर खुला. कुछ ही समय में सेंसेक्स 422 अंक बढ़कर 61,159.48 पर पहुंच गया, जो इसका नया रिकॉर्ड है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111 अंक बढ़कर 18,272.85 पर खुला. कुछ ही समय में यह बढ़कर 18,294.75 हो गया.

ये भी पढ़े:Petrol Diesel Price: फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें अपने शहर में दाम

बुधवार को भी देखी गई तेजी

भारतीय शेयर बाजार ने भी बुधवार को नई ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया. बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 335 अंकों की बढ़त के साथ 60,628.05 पर खुला. दोपहर करीब 2.37 बजे सेंसेक्स 552 अंक बढ़कर 60,836.63 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 452.74 अंक की बढ़त के साथ 60,737.05 पर बंद हुआ.