Gmail Down: भारत में डाउन हुई Gmail सर्विस, यूजर्स को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

गूगल की फ्री ईमेल सर्विस G-Mail के डाउन होने की खबर है. बता दें कि भारत के कुछ हिस्सों में जीमेल सर्विस ने काम करना बंद कर दिया है.

Gmail Down: भारत में डाउन हुई Gmail सर्विस, यूजर्स को करना पड़ा दिक्कतों का सामना
प्रतीकात्मक तस्वीर

गूगल की फ्री ईमेल सर्विस G-Mail के डाउन होने की खबर है. बता दें कि भारत के कुछ हिस्सों में जीमेल सर्विस ने काम करना बंद कर दिया है. इससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि यूजर्स जीमेल से कोई मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. साथ ही यूजर्स को G-Mail से मैसेज नहीं मिल रहे हैं. G-Mail भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सर्विस है. G-Mail से प्राइवेट से लेकर ऑफिसियल काम होता है. ऐसे में G-Mail के डाउन होने का सबसे ज्यादा असर भारत में देखने को मिल रहा है.