गणतंत्र दिवस पर ले डिजिटल इंडिया सेल का मजा, बेहद कम रेंज में मिलेंगे ये शानदार प्रोडक्ट्स

गणतंत्र दिवस पर एक बार फिर धमाकेदार डिजिटल इंडिया सेल को रिलायंस डिजिटल लेकर आया है। इसके साथ-साथ डिजिटल इंडिया सेल द्वारा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर एक्सक्लूजिव डील और नई योजनाएं पेश की जा रही हैं।

गणतंत्र दिवस पर ले डिजिटल इंडिया सेल का मजा, बेहद कम रेंज में मिलेंगे ये शानदार प्रोडक्ट्स
प्रतिकात्मक तस्वीर

अगर आप 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी शानदार डिजिटल इंडिया सेल जो आपके दिन को और भी खास बना देगी। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर एक बार फिर धमाकेदार डिजिटल इंडिया सेल  को रिलायंस डिजिटल  लेकर आया है। इसके साथ-साथ 22 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले डिजिटल इंडिया सेल द्वारा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर एक्सक्लूजिव डील और नई योजनाएं पेश की जा रही हैं।

इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के कई स्थानों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन रूप से बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन या इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य गैजेट्स खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। जिसको रिलायंस डिजिटल  गणतंत्र दिवस के मौके पर इस शानदार सेल्स को लेकर आया है। इस शानदार सेल में रिलांस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स पर ईएमआई व गैर- ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ आईआईसीआई और कोटक महिन्द्रा बैंक डेबिट और क्रेडिट दोनों तरह के कार्ड पर 10 प्रतिशत का इस्टेंट डिस्काउंट 10,000 प्रतिशत तक पेश की जा रही है। 

ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार कर सकते है शाॅपिंग

डिजिटल इंडिया सेल के साथ ग्राहक अब टेलीविज़न, घरेलू अप्लायंस, मोबाइल फोन, लैपटॉप, वियरेबल्स और कई अन्य प्रोडक्ट सहित जबरदस्त कीमतों और ईएमआई जैसे ऑप्शन का आनंद भी ले सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक 3 घंटे से कम समय में रिलायंस डिजिटल  और माय जियो के स्टोर्स के साथ reliancedigital.in पर ऑनलाइन शॉपिंग और इंस्टेंट शॉपिंग कर सकते हैं या फिर किसी नजदीकी स्टोर्स में  जाकर स्टोर पिक-अप के ऑप्शन को अपनी सुविधा के अनुसार सेल्स का आनंद ले सकते हैं।

बेहद कम रेंज में उपलब्ध है ये प्रोडक्ट्स

डिजिटल इंडिया सेल के दौरान लैपटॉप की विभिन्न रेंज पर दी  की जाने वाली शानदारसेल्स में 10 वीं जनरेशन वाला आई 5 प्रोसेसर, 512 एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, 2 जीबी  ग्राफिक्स मेमोरी और पहले से इन्स्टॅाल किए गए माइक्रोसाॅफ्ट ऑफिस के साथ बेहद लोकप्रिय डेल इंस्पिरॉन 5490 थिन एंड लाइट डिज़ाइन जो विशेष रूप से रिलायंस डिजिटल सेल में उपलब्ध है जोकि इससे पहले अभी तक कही भी देखी नहीं गई।