Delhi Floods: लगातार कम हो रहा यमुना का जलस्तर, अब 207.98 मीटर पर बह रही

Yamuna River Water Level: यमुना नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट जारी है. शनिवार सुबह 7 बजे यमुना का जलस्तर 207.62 मीटर था. जो 8 बजे थोड़ा घटकर 207.58 मीटर रह गया. राजघाट और आसपास के इलाके में पानी का स्तर भी कम हुआ है.

Delhi Floods News: राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. बाढ़ का पानी कई इलाको में घुस गया है. जिससे इलाकों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली की सड़के तालाब में तब्दील हो गई हैं. अब तक कई सौ लोगों को निचले इलाकों से निकाला जा चुका है. लोग घर-बार छोड़कर खुले आसमान में सड़क किनारों पर रहने को मजबूर हैं. यमुना के जलस्तर बढ़ जाने से राजधानी के नाले बैकफ्लो हो रहे हैं. कई इलाकों में संकट बढ़ गया है. इस बीच राहत की बात है कि यमुना के जलस्तर में मामूली कमी देखने को मिली है. 

यमुना का जलस्तर घटकर अब 207.58 मीटर

यमुना नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट जारी है. शनिवार सुबह 7 बजे यमुना का जलस्तर 207.62 मीटर था. जो 8 बजे थोड़ा घटकर 207.58 मीटर रह गया. राजघाट और आसपास के इलाके में पानी का स्तर भी कम हुआ है. फिर भी राजघाट और आसपास के बहुत से इलाके में पानी भरा हुआ है. लेकिन पानी का स्तर कल से कम हुआ है. लेकिन यमुना बाजार इलाके में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मुखर्जी नगर थाना भी जलमग्न हो गया है. मुखर्जी नगर थाने में गंदा बदबूदार पानी भर गया है. थाने के बाहर और अंदर दोनों तरफ गंदा पानी भरने की वजह से शिकायत करने के लिए आने वालों को कठिनाई हो रही है. वहीं ITO इलाके में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर साधा निशाना 

दिल्ली में बाढ़ की स्थिति पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने समाचार एजेंसी बातचीत में कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज दिल्ली में बाढ़ आ गई है। यह स्थिति मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि वर्तमान सरकार ने शहर में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर कोई पैसा खर्च नहीं किया है. सीएम ने दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने का वादा किया था.

आईटीओ बैराज से  5 में से 1 गेट खुला

सेना की इंजीनियरिंग कोर ने शुक्रवार देर रात आईटीओ बैराज के जाम हुए 5 में से 1 गेट को खोल दिया. जिसके बाद इस इलाके में जमा पानी बहना शुरू हुआ. वहीं देर रात इंद्रप्रस्थ में दिल्ली सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के रेगुलेटर को ठीक करने में सेना के जवानों ने सफलता पाई. इससे यमुना का पानी दिल्ली से निकलना शुरू हुआ है और आने वाले कुछ दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है.

तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत 

दिल्ली में बाढ़ के बीच एक बड़ी घटना सामने आई है. दरअसल, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में शुक्रवार (14 जुलाई) को बाढ़ के पानी में नहाते वक्त तीन लड़के डूब गए. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के शिकार तीनों लड़के उत्तर पूर्वी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले थे और उनकी उम्र 10 से 12 साल के बीच थी. दिल्ली में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मौत का यह पहला मामला है. इस खबर की पुष्टी समाचार एजेंसी पीटीआई ने की है. 

सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर दुख जाताया है. उन्होंने कहा कि, यह बहुत दुखद है,वे तीन बच्चे नदी में नहाने गए थे जबकि हमने कई बार कहा है कि नदियों से दूर रहें. कई लोग बाढ़ देखने जा रहें तो ऐसा न करें  क्योंकि बहाव अभी इतना तेज है कि आप कितने बड़े तैराक क्यों न हो आप उस बहाव को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.