आज चक्रवात 'यास' समुद्री तट से कुछ ही घंटों में टकराएगा. शाम को ये भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया था. इसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. दोनों ही राज्यों के लिए ‘रेड कोडेड’ चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 'भीषण चक्रवाती तूफान' आज दोपहर तक 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ लैंडफॉल होने की उम्मीद है.
राज्य सरकार और केंद्र सरकार की टीमें लगातार इसपर नज़र बनाए हुए है.
पल-पल की खबरों को जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. पूर्वी मिदनापुर के दीघा में तेज़ हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.
#WATCH पश्चिम बंगाल: पूर्वी मिदनापुर के दीघा में तेज़ हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। #CycloneYaas pic.twitter.com/EAqrjVu7sk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2021