पहलवानों और एमपी स्पीकर बृजभूषण सिंह के बीच चल रहे विवाद को लेकर हरियाणा के सोनीपत में आज महापंचायत हुई. इस पंचायत में पहलवानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भी पहुंचे. इस दौरान दोनों पहलवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हुई बैठक की जानकारी खाप प्रतिनिधियों को दी. उन्होंने बताया कि सरकार बृजभूषण को गिरफ्तार करने को तैयार नहीं है.
संगठन के बीच चर्चा
पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि बैठक में केंद्र ने हमसे 15 जून तक का समय मांगा है. अगर इस दौरान बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फिर से आंदोलन करेंगे. इससे पहले खाप पंचायत में शिरकत करने पहुंचे बजरंग ने मीडिया से कहा कि हम अपनी सरकार से खाप और हमारे समर्थन में खड़े संगठन के बीच चर्चा रखेंगे.
#WATCH हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा: सोनीपत में पहलवान साक्षी मलिक pic.twitter.com/bJD9Rcxrs9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
पहलवान साक्षी मलिक
इस मौके पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि इस पूरे मसले का समाधान होने पर ही पहलवान एशियन गेम्स में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही मांग कर रहे हैं कि बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. जब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक जांच प्रभावित रहेगी. अगर वह बाहर रहते हैं तो पहलवानों पर दबाव होगा. POCSO एक्ट वाली लड़की टूट गई है.