Delhi Mob Assault: दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति की भीड़ ने बुधवार को पिटाई कर दी है. दरअसल दंपति पर 10 वर्षीय नाबालिग लड़की को घरेलू सहायिका के रुप में काम पर रखने और उसके साथ मारपीट का आरोप है. महिला का पति भी एयरलाइन का कर्मचारी है. इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
नाबालिग लड़की को बुरी तरह पिटने का आरोप
समाचार एजेंसी ने इस वीडियो की पुष्टी की है. यह पूरी घटना बुधवार की है. पुलिस को जांच में पता चला है कि दंपति ने नाबालिग लड़की के साथ बुरी तरह से पिटाई की है. महिला पायलट और उसके पति ने नाबालिग बच्ची को दो महीने पहले ही नौकरी पर रखा था. पुलिस के मुताबिक महिला पायलट का पति एयरलाइंस में ग्राउंट स्टॉफ के तौर पर कार्यरत है.
नाबालिग के शरीर पर कई चोट निशान
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग बच्ची की बेरहमी से पिटाई के बाद उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान हो गए. जब बच्ची के परिजनों ने उसे इस हालत में देखा तो उन्होंने कथित आरोपी महिला पायलट और उसके पति की शिकायत पुलिस से की. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंच पाती तब तक मौके पर पहुंची भीड़ ने महिला पायलट और उसके पति की पिटाई कर दी.
वायरल हो रहा वीडिया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग महिला पायलट को पिटाई कर रहे हैं. जब वह मदद के लिए चिल्लाती है तो कई महिलाएं उसके बाल पकड़ कर खींचती दिख रही हैं और एक महिला उसे मारती हैं. वह "सॉरी" बोलती है, लेकिन भीड़ रुकने का नाम नहीं लेती है. इस दौरान युवक अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास करता है तो लोगों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया.
पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया
पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए पहले महिला पायलट और उसके पति पर नाबालिग से काम कराने समेत मारपीट की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही महिला पायलट और उसके पति को पीटने वालों पर भी पुलिस ने पहचान कर मामला दर्ज कर दी है.
द्वारका डीसीपी का बयान
द्वारका के डीसीपी एम हर्ष वर्धन का कहना है, हम मौके पर पहुंचे और पाया कि 10 साल की एक लड़की को एक दंपति ने घरेलू सहायिका के रूप में रखा है. उसकी मेडिकल जांच की गई जिसमें कुछ चोटें और जलने के निशान सामने आए हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है. पति-पत्नी दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और गिरफ्तार कर लिया गया है. हम इस मामले की फिलहाल जांच कर रहे हैं.