लोगों के बीच हाल ही में जब ये खबर सामने आई कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) से तलाक (Divorce) लेने का फैसला किया है तो लोग हैरान रह गए थे. अभी तक वैसे तलाक की असली वजह का पता नहीं लग पाया था लेकिन इस बीच एक महिला का नाम सामने आ रहा है. खबरों की माने तो यही महिला दोनों के तलाक की वजह बनी है.
ये भी पढ़ें: Corona की नई Strain को लेकर Delhi Government ने इन दो राज्यों की एंट्री को किया सख्त
सामने आई कई जानकारी के मुताबिक बिल और चीन में रहने वाली महिला जिसका नाम ज्हे शेली वान्ग है उसका अफेयर चल रहा था. हालांकि ऐसी खबरें सामने आने के बाद खुद वान्ग सामने आई हैं. उन्होंने चीन की लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट वाईबू के सामने अपनी बात रखी. साथ ही इन अफवाहों का पूरी तरह से खंड़न किया.
वॉन्ग ने चीन में इस्तेमाल होने वाली मंदारिन भाषा में लिखा कि मुझे लगा था कि ये अफवाहें अपने आप ही खत्म हो जाएगी क्योंकि ये अफवाहें बिना किसी सिर-पैर के हैं, लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि ये बात इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया और इन अफवाहों का अंत करने में मेरी मदद की.
वैज्ञानिकों ने कहा, बहुत जल्दी आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी लहर से भी ख़तरनाक है
आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि ज्हे शेली वान्ग 36 साल की हैं. वे चीन से अमेरिका आई गई थी. वो इस वक्त सिएटल शहर में रहती है. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. वे एक प्रोफेशनल ट्रांसलेटर है और वे गेट्स फाउंडेशन के अलावा येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लिए भी वो काम कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के माने तो उन्होंने बिल गेट्स फाउंडेशन के साथ फ्रीलॉन्स के तौर पर काम किया.