क्या मार्च-अप्रैल के बाद नहीं चलेंगे पुराने 100, 10 और 5 रुपए के नोट? जिसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक अहम घोषणा की गई है। जिसमें आरबीआई के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने कहा था कि मार्च-अप्रैल के बाद सभी पुराने नोट करेंसी का प्रयोग करना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा इसके साथ उन्होंने कहा कि आरबीआई पुराने 100, 10 और 5 रुपए के नोट धीरे-धीरे प्रचार से बाहर कर देगा लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशल नोटिस जारी नहीं किया गया है इसलिए किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है। इसके साथ ही पुराने सीरीज के नोटों को वापस लेना नार्मल प्रक्रिया है।
आरबीआई नहीं करती है किसी भी करेंसी को बंद
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा साल 2019 में 100 रुपये का नया नोट जारी किया गया था। जिसमें नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 के नोटों के बंद करने पर बहुत ज्यादा अफरातफरी मच गई थी जिसको देखते हुए आरबीआई अब किसी भी तरह के पुराने नोटों की करेंसी को अचानक बंद नहीं करना चाहता है इसी वजह से ही पहले उस मूल्य का एक नया नोट मार्केट में लाया जाता है। इसी प्रक्रिया के साथ ही पुराने नोट को पूरी तरह से प्रचलन में आने के बाद ही उन करेंसी को बाहर किया जा रहा है।
बैठक में दिया गया ये बयान
भारतीय रिजर्व बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने इस बात की जानकारी जिला लीड बैंक द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट लेवेल सेफ्टी समिति और डिस्ट्रिक्ट लेवल करेंसी मैनेजमेंट समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई।
10 रुपये के सिक्कों को लेकर फैली हुई है कई अफवाहें
10 रुपये के सिक्कों के बारे में बाजार में कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं कि यह मान्य नहीं है। ऐसे सिक्के जिन पर रुपी का चिन्ह मार्क नहीं है उसे कोई भी व्यापारी या छोटे दुकानदार इसे लेने से मना कर देते है। इस पर आरबीआई का कहना है कि यह बैंक के लिए एक समस्या है, इसीलिए समय-समय पर इस तरह की अफवाहों से बचने के लिए बैंक एडवाइजरी जारी करता है।
ऐसे चलन से बाहर होंगे पुराने नोट
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2019 में जब 100 रुपए के नोट जारी किए तो तभी साफ कर दिया था कि “पहले जारी किए गए सभी 100 रुपए के नोट भी लीगल टेंडर के रूप में जारी रहेंगे” इसके अलावा सेंट्रल बैंक ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद 2,000 रुपए के अलावा 200 रुपये के नोट जारी किए थे।