Karnataka CM face: कर्नाटक के मुख्यमंत्री किसको बनाया जाए? इस पर कांग्रेस की आलाकमान बीते दिन दिनों से मंथन कर रही है, लेकिन अभी तक किसी फाइनल नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. इस बीच कांग्रेस नेता एचसी बालकृष्ण ने कर्टनाक के सीएम डीके शिवकुमार की तारीफ करते हुए सीएम बनाए जाने की मांग की है.
डीके शिवकुमार को सीएम होना चाहिए: एचसी बालकृष्ण
उन्होंने, समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि, हम आलाकमान से अनुरोध कर रहे हैं कि डीके शिवकुमार पर विचार करें क्योंकि उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपना काम सफलतापूर्वक किया है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री होना चाहिए. कर्नाटक के सीएम पद पर मुहर नहीं पाई है. इस बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल यूपीए चेयरपर्सन सोनियां गांधी से मुलाकात करने उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर पहुंचे हैं.
डी.के. शिवकुमार रेस में पीछे
गौरतलब है कि, सीएम की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम आगे चल रहा है. आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया है. दोनों दावेदार दिल्ली में ही मौजूद हैं. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मीटिंग हुई. पूर्व सांसद राहुल गांधी भी खरगे के आवास पर पहुंचे और अपनी राय दी. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, खरगे कल सीएम ने नाम का ऐलान करने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो, डीके शिवकुमार सीएम की रेस में पीछे छूटते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुरुवार को सिद्धारमैया के नाम का ऐलान कर सकते हैं.