कौन है इसुदान गढ़वी? केजरीवाल ने जिसे बनाया गुजरात सीएम का चेहरा

गुजरात में आम आदमी पार्टी ने सीएम चेहरे के नाम का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इसुदान गढ़वी गुजरात में आप के सीएम कैंडिडेट होंगे.

गुजरात में आम आदमी पार्टी ने सीएम चेहरे के नाम का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इसुदान गढ़वी  गुजरात में आप के सीएम कैंडिडेट होंगे. आपको बता दें कि सीएम चेहरे के रेस में गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, महासचिव मनोज सोरठिया जैसे नेताओं के नाम शामिल थे. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा 'हम कमरे में बैठ कर यह तय नहीं करते कि हमारा सीएम उम्मीदवार कौन होगा. पंजाब के अंदर भी हमने यही किया था. भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट केजरीवाल ने नहीं चुना था, पंजाब की जनता ने चुना था. हमने पंजाब की जनता से पूछा था आम आदमी पार्टी का सीएम कैंडिडेट कौन होना चाहिए.' 


जनता ने इसुदान गढ़वी का नाम लिया

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'हमने गुजरात की जनता से पूछा था कि गुजरात में मुख्यमंत्री का चेहरा किसे बनाना चाहिए. जनता ने अपने पसंद के चेहरे को  मुख्यमंत्री बनाने के लिए जमकर वोटिंग की.  हमारे पास 16 लाख 48 हजार 500 के करीब रेस्पॉन्स आए. 73 फीसदी लोगों ने ईशुदान गड़वी का नाम लिया.' 

केजरीवाल ने राय जानने के लिए  जारी किया था नंबर 

पिछले हफ्ते, केजरीवाल ने लोगों से एसएमएस, व्हाट्सएप, वॉयस मेल और ई-मेल के माध्यम से पार्टी से संपर्क करने की अपील की थी ताकि वे इस बारे में अपने विचार दे सकें कि राज्य में पार्टी से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए. 

जाने कौन हैं ईशुदान गढ़वी ?

आप आदमी पार्टी (आप) के सीएम फेस बने इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) पहले पत्रकार थे. इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) ओबीसी वर्ग से आते हैं.  गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के पिपलिया में जन्में इसुदान गढ़वी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जाम खंभालिया (Khambhaliya) में पूरी की. कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने 2005 में गुजरात विद्यापीठ से जर्नलिज्म की पढ़ाई की. इसके बाद दूरदर्शन से जुड़ गए और वहां पर एक शो करने लगे. इसके बाद इसुदान ने पोरबंदर की एक स्थानीय चैनल में बतौर रिपोर्टर काम किया. 2015 में इसुदान अहमदाबाद आए और एक प्रमुख गुजराती चैनल (वी-टीवी) के एडीटर बन गए. पिछले साल जब आदमी पार्टी ने गुजरात में संगठन विस्तार की कवायद शुरू की तो इसुदान (Isudan Gadhvi) पत्रकारिता को छोड़कर राजनीति में आ गए