कौन है एंडी जेसी जो बनने जा रहे है एमेजॅान के नए सीईओ, लेंगे जेफ बेजोस की जगह

एमेजॅान के फांउडर जेफ बेजोस सीईओ का पद छोड़ रहे है जिसकी घोषणा उन्होंने मंगलवार को की थी। वही उनकी जगह एंडी जेसी नए सीईओ बनेंगे। क्या आप लोग जानते है आखिर कौन है एंडी जेसी जो बनने जा रहे है एमेजॅान के नए सीईओ।

एमेजॅान के फांउडर जेफ बेजोस सीईओ का पद छोड़ रहे है जिसकी घोषणा उन्होंने मंगलवार को की थी। वही उनकी जगह एंडी जेसी नए सीईओ बनेंगे। क्या आप लोग जानते है आखिर कौन है एंडी जेसी जो बनने जा रहे है एमेजॅान के नए सीईओ। 

जेसी की शादी रोचले कैप्लान से हुई है और उनके दो बच्चे हैं।  वही जेसी को स्पोर्ट्स और म्यूजिक में काफी दिलचस्पी है। इसके साथ-साथ  साल 2006 में जेसी ने एमेजॅान के क्लाउड सर्विस प्लेटफॅार्म एमेजॅान वेब सर्विसेज की  स्थापना की थी।  यही नहीं पिछले साल  सितंबर में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के एक पोडकास्ट में जेसी ने बताया कि मैंने मई 1997 के पहले शुक्रवार को ही एचबीएस का फाइनल एग्जाम दिया था।  वही  उसके अगले सोमवार को ही  मैंने एमेजॅान में काम करना शुरु कर दिया। उस दौरान मुझे बिल्कुल नहीं पाता था कि मेरा काम किस तरह का होगा या मेरा पद क्या होगा। 


 30 साल बाद पद छोड़ रहे है बेजोस

हाल ही में एमेजॅान ने ऐलान किया है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और एमेजॅान के फाउंडर  जेफ बेजोस कंपनी के सीईओ पद से हट रहे है जोकि पिछले 30 साल से इस पद पर है। वही उन्होंने एक ऑनलाइन बुक स्टोर के रुप में इस कंपनी की स्थापना की थी जोकि अब कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन  के रुप में काम करेंगे।

साल 2006 में जेसी ने की थी AWS की  स्थापना

साल 2006 में जेसी ने एमेजॅान के क्लाउड सर्विस प्लेटफॅार्म की स्थापना की थी जिसे दुनियाभर में करोड़ो बिजनेसमैन इसका इस्तेमाल करते है। वही इसका मुकाबला माइक्रोसॅाफ्ट के Azure और अल्फाबेट इंक के गूगल क्लाउड से है। आपको बता दें कि जेसी सोशल मामलों पर भी  समय-समय पर  ट्वीट करते रहते है। वह अश्वेत अधिकारों और LGBTQ अधिकारों को लेकर मुखर रहे हैं। इसके साथ-साथ एमेजॅान को पहली बार 100 अरब डॅालर  की रिकार्ड सेलिंग प्राप्त हुई है।