Monsoon Session: 20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, पेश हो सकता है UCC बिल

monsoon session of Parliament: संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर कहा, "संसद का मानसून सत्र, 20 जुलाई 2023 से शुरू होकर 11 अगस्त 2023 तक चलेगा

Monsoon Session 2023: संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरु हो रहा है. यह सत्र 11 अगस्त तक चलेगा. 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी. मंत्री ने कहा, मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं.  

बता दें कि, 1 जुलाई को संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. जिसमें तारीख का फैसला किया गया. माना जा रहा है कि मानसून सत्र के दौरान केंद्र की मोदी सरकार समान नागरिक संहिता बिल (UCC) पेश कर सकती है. केंद्र सरकार के बाद संसद में हंगामे होने की उम्मीद है.