Wrestler Protest: बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पहलवानों को 15 जून तक मिला था आश्वासन

Wrestler Protest Updates: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून को दिल्ली पुलिस चार्ज शीट दायर कर सकती है. मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के अधिकारी चार्जशीट लेकर पटियाला कोर्ट पहुंच चुके हैं.

 Wrestler Protest News: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून को यानी की आज दिल्ली पुलिस चार्ज शीट दाखिल कर सकती है. केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से पहलवानों की मुलाकात के बाद रेसलर्स को 15 जून तक आश्वासन दिया गया था. खेल मंत्री ने कहा था कि 15 जून तक मामले में एक्शन ले लिया जाएगा. सरकार से आश्वासन मिलने के बाद पहलवानों धरना प्रदर्शन रोक दिया था. 

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, पहलवानों को सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि मामले में 15 जून तक आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा हम इसका पालन करेंगे. 

अन्य देशों के कुश्ती संघ/महासंघों को पत्र लिखकर मांगी गई जानकारी 

अधिकारियों ने बताया कि जांच के क्रम में हमने पांच अन्य देशों के कुश्ती संघ/महासंघों को पत्र लिखकर सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न की कथित घटनाओं के संबंध में जानकारी मांगी है, लेकिन उनके जवाब का इंतजार है. अधिकारियों ने कहा कि जवाब मिलने के बाद पूरक आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा. अधिकारी ने आगे बताया कि टूर्नामेंट के फोटो और वीडियो, मैच के दौरान पहलवान जहां रुकीं थीं उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज आदि उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए नोटिस जारी किया गया है. 

चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस 

इस बीच मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के अधिकारी पहलवानों के मामले में चार्जशीट लेकर पटियाला कोर्ट पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में चार्जशीट अपर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल की जाएगी.

बृजभूषण के रिश्तेदारों समेत 180 लोगों से हुई थी पूछताछ 

विशेष जांच दल ने 180 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित बीजेपी सांसद बृजभूषण के आवास पर भी गई थी. जहां उनके रिश्तेदारों, सहकर्मियों, घरेलू कर्मचारियों और सहयोगियों के बयान दर्ज किया.  

 कब होगा कुश्ती महासंघ का चुनाव ? 

इस बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव का ऐलान हो गया है. सूत्रों की मानें तो बृजभूषण शरण सिंह के परिवार के सदस्य पात्रता के बावजूद महासंघ के आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. कुश्ती महासंघ के लिए छह जुलाई को सभी पद के लिए मतदान होंगे. उसी दिन नतीजा भी सामने आ जाएगा. चुनाव के दौरान सबकी नजर अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी लोगों पर रहेगी.