पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। इसके साथ-साथ टीएमसी ने आज कुल 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जबकि दार्जिलिंग की तीन सीटें साथी पार्टी को दी जाएंगी।
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि बंगाल में टीएमसी की ही जीत होगी। इस चुनाव में खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे (खेलेंगे, लड़ेंगे और हम जीतेंगे) के साथ हम आगे बढ़ेंगे। ममता बनर्जी ने इस दौरान आरोप लगाया कि बीजेपी पैसों का इस्तेमाल कर रही है। वही डिप्टी सीएम की गाड़ी में पैसा लाया जा रहा है।
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को दी चुनौती
बता दें प्रेस कॅाम्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती भी दी। वही जब ममता बनर्जी से पीएम मोदी की बंगाल में होने वाली 20 रैलियों पर सवाल हुआ तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो चाहें 120 रैली कर लें, हम चुनावी जंग के आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे। यही नहीं टीएमसी प्रमुख ने कहा कि बंगाल में चाहें 8 चरण में चुनाव हो या फिर 294 चरणों में हो, अमित शाह हमसे नहीं जीत सकते हैं। वही ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में चाहे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की फोर्स लगा ली जाए जीत टीएमसी की ही होगी।
सितारों से लेकर क्रिकेटर तक तो मिला टिकट
तृणमूल कांग्रेस ने कुल 291 उम्मीदवारों की लिस्ट में 50 महिला उम्मीदवारों को मौका दिया है। इसके अलावा 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 और 13 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। साथ ही इस बार बड़ी संख्या में सितारों को मौका दिया गया है। इनमें सिंगर, क्रिकेटर, डायरेक्टर, एक्टर्स भी शामिल हैं। यही नहीं क्रिकेटर मनोज तिवारी को शिवपुर से टिकट मिला है जबकि अभिनेत्री कंचन मलिक को उत्तरपाड़ा से मौका मिला हैं।