पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- 'आरोप दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह गलत'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया और उनका नाम 1996 के हवाला जैन मामले में आया. उन्होंने यह भी कहा कि वह उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से हटाने के लिए अब तक केंद्र को तीन पत्र लिख चुकी हैं. उन्होंने राज्य में COVID-19 से संबंधित प्रतिबंधों को 15 जुलाई तक बढ़ाने की भी घोषणा की.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'वह भ्रष्ट हैं, 1996 के हवाला जैन मामले की चार्जशीट में उनका नाम आया है. मैंने उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद से हटाने के लिए तीन पत्र लिखे हैं.

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजभवन और सीएम कार्यालय के बीच पिछले दिनों तनाव साफ देखा जा चुका है. राज्यपाल और सीएम के बीच टकराव की यह स्थिति हाल ही में पश्चिम बंगाल में संपन्न विधानसभा चुनाव से पहले भी देखने को मिल रही है.

पाबंदियां 15 जुलाई तक बढ़ाई गईं

इस बीच सीएम ने पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों को 15 जुलाई तक बढ़ाने का भी ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 50 फीसदी क्षमता के साथ सार्वजनिक बसों को चलाने की अनुमति दी जाएगी. सरकारी और निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी।

प्रदेश में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम और ब्यूटी पार्लर खोले जा सकेंगे, वहीं शादियों जैसे सामाजिक आयोजन होंगे.