Weather Update: दिल्ली-NCR में आफत की बारिश का अलर्ट, हिमाचल और हरियाणा में भी जमकर बरसेंगे बादल

Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना है. आज भी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किए गए हैं.

Aaj Ka Mausam: मानसून की बारिश पहाड़ से लेकर मैदान तक कहर बरपा रही है. लेकिन अब थोड़े हालात सुधरने की उम्मीद है. उधर राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटने लगा है. लेकिन अभी भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. निचले इलाकों में रहने वाले घर-बार छोड़कर खुले आसामान के नीचे सड़कों पर रात बीताने के लिए मजबूर हैं. बाढ़ से परेशानी का सामना कर रहे दिल्ली वालों के लिए मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

अगले 6 दिनों तक होगी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना है. आज भी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किए गए हैं. हालांकि दिल्ली-NCR में तेज बारिश भी हो रही है. गौरतलब है कि जहां दिल्ली में यमुना के ऐतिहासिक जलस्तर बढ़ जाने से जन जीवन प्रभावित है. वहीं भारी बारिश नई मुसीबत बनकर बरसेगी. हांलाकि IMD का कहना है कि दिल्ली में हल्की से मध्य बारिश की संभावना है. 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 

भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather News ) में अभी तक जनजीवन सामान्य भी नहीं हो पाया है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले पांच से छह दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य के 10 जिलों में शनिवार से मंगलवार तक भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के मध्य ऊचाई वाले औऱ क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होने के पूर्वानुमान हैं. 

हरियाणा में भी होगी आफत की बारिश

वहीं हरियाणा(Haryana Weather Updates) में हो रही मूसीबत की बारिश अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में बारिश से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 लोग अभी भी लापता हैं. इस दौरान 127 मकान गिर गए जबकि 137 को नुकसान पहुंचा है. राज्य में 11 जिलों में 982 गांव जलभराव से प्रभावित हैं. राहत बचाव के लिए सेना को बुलानी पड़ी है.  मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज (शनिवार को) उत्तर हरियाणा और दक्षिण हरियाणा में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

इन राज्यों में होगी बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कई इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है. कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून के लिए ऑरेंज अलर्ट है.बता दें कि उत्तराखंड में बारिश कुदरत का कहर बन कर बरस रही है. राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन की खबरे सामने आई है. इसके अलावा आज यूपी, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, मेघालय और तटीय कर्नाटक में मध्यम से तेज भारी बारिश की संभावना है.