आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है, वहीं राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. कई जगह बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें:Horoscope: वृश्चिक राशि वालों का दिन अच्छा रहने वाला है, जानिए आज का राशिफल ?
उत्तर भारत के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी
मौसम का मिजाज बदलता रहता है कभी धूप कभी छांव तो कभी बारिश. आपको बता दें कि उत्तर भारत के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान आज 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में धूप खिली रहेगी. चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
यह भी पढ़ें:UP Election Results 2022: यूपी चुनाव के नतीजे, देखिये क्या है रिजल्ट ?
इन राज्यों में आज बारिश होने की संभावना
रोजाना की तरह आज भी कई राज्यों में बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज अंडमान और निकोबार में हल्की बारिश होगी. इसके अलावा, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश के साथ साथ हल्की बर्फबारी होने की आशंका है.