UP-Bihar के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, यहां तक पहुंच चुका है मानसून

26 और 30 जून के बीच मजबूत हो सकता है मानसून, यहां जानिए किन हिस्सों में दिखाएगा कहर.

देश के कुछ राज्यों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश होती हुई नजर आ रही है. मौसम विभाग की माने तो अभी मानसून अलीगढ़, मेरठ, बाड़मेर, अमृतसर, अंबाला से होकर निकल रहा है. वही, आने वाले 5 दिन असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में विभिन्न- विभिन्न जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी हिमालयी वाली जगह में अगले कुछ तक थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है.

इन सबके अलावा मानसूनी हवाओं का 27 जून तक दिल्ली पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से ये कहा गया है कि राजस्थान, पश्चिमी यूपी, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के कुछ बचे हुए हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून देर से पहुंचेगा ऐसा इसीलिए क्योंकि हवा के रुख से बारिश की किसी भी तरह से संभावना नहीं होती दिखाई देती है.