राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को तड़के तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR का मिजाज अगले कुछ घंटे तक ऐसे ही बना रहने वाला है. वहीं खराब मौसम के कारण लो विजिबिलिटी है. इस वजह से विमान के उड़ानों पर भी इसका पड़ा है. IMD के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
3 से 4 दिनों तक होगी हल्की बारिश
आईएमडी के अपडेट ने बताया कि, बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर से गुजर रहा है. अगले दो घंटे 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और 40-70 किमी./घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2 मिमी. बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने अगले 3 से 4 दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है.
दिल्ली- एनसीआर समेत इन जगहों पर होगी तेज बारिश
आईएमडी की माने तो दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. फरीबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, कैथल, नरवाना, करनाल, यमुना नगर, कुरुक्षेत्र, सफीदों, बरवाला, पानीपत, दादरी, झज्जर, लोहारू, फरुखनगर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद में अगले दो घंटे में 40 की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश होने की संभावनाएं हैं.