दिल्ली एनसीआर में आज दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली। तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश भी देखी गई. वहीं राजधानी में दिन में ही अंधेरा छाया रहा जहां था वहीं रुक गया.
#WATCH | Delhi: Heavy rain lashes various parts of the national capital.
— ANI (@ANI) May 30, 2022
(Visuals from Lodhi road & RK Ashram Marg) pic.twitter.com/p7jb0tt1J7
दिल्ली में कई जगह उखड़ गए पेड़
दिल्ली में कई जगह पेड़ भी उखड़ गए. बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी खबर है. वही इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में बारिश और आंधी की वजह से हमारी फ्लाइट का संचालन प्रभावित हो सकता है. कृपया किसी भी परेशानी से बचने के लिए पर्याप्त यात्रा समय निकालें.
राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान
इससे पहले मौसम विभाग की ओर से बताया गया था कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में शहर में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई थी. बारिश के बाद दिल्ली के भाई वीर सिंह मार्ग पर भी कई पेड़ उखड़ गए.