UP Election 2022: लखनऊ की 9 सीटों पर वोटिंग, पेट्रोल-डीजल पर वोटरों को मिलेगी छूट

लखनऊ की 9 सीटों पर वोटिंग के बीच मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर छूट का ऐलान किया गया है. वहीं लखनऊ के पेट्रोल पंप पर वोट मार्क दिखाने पर लोगों को पेट्रोल-डीजल पर 2 फीसदी की छूट मिलेगी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं, राज्य की राजधानी यूपी की राजनीति का सत्ता केंद्र है. लखनऊ की 9 सीटों पर वोटिंग के बीच मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर छूट का ऐलान किया गया है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पेट्रोल पंप पर वोट मार्क दिखाने पर लोगों को पेट्रोल-डीजल पर 2 फीसदी की छूट मिलेगी.



पेट्रोल-डीजल पर छूट पाने का ये शानदार ऑफर सिर्फ 23 फरवरी को वोटिंग खत्म होने तक है. इसके लिए वोटिंग जरूरी है. बता दें कि यूपी में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है, जिसमें राजधानी लखनऊ की 9 विधानसभा सीटें शामिल हैं. जिसमें लखनऊ ईस्ट, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, लखनऊ नॉर्थ, बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर, महिलााबाद और मोहनलालगंज हैं.