कानपुर में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा, 1000 अज्ञात लोगों पर की हुई FIR दर्ज

शुक्रवार को कानपुर के बीकनगंज में नमाज के बाद बाजार बंद होने की बात को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस हिंसा को लेकर अब तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. देखिए वीडियो.

शुक्रवार को कानपुर के बीकनगंज में पर नमाज के बाद बाजार बंद होने की बात को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस हिंसा को लेकर अब तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. एफआईआर में 40 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जबकि 1000 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने नई सड़क पर अघोषित कर्फ्यू लगाते हुए 35 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें :  देश में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 3,712 मामले


अब तक एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर 40 लोगों को नामजद किया जा चुका है. पुलिस-पीएसी, आरएएफ व आरआरएफ ने देर रात तक बड़ी संख्या में मार्च निकाले. अब तक 40 बदमाशों की पहचान की जा चुकी है. इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया जाएगा. उधर, परौंख से लौटते समय मुख्यमंत्री ने हवाईअड्डे पर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो टूक अधिकारियों से कहा कि बदमाशों पर गैंगस्टर लगाकर उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाए. जरूरत पड़ने पर संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाए जाएं. जो भी हो दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें, ताकि कोई दोबारा हंगामा करने की हिम्मत न करे.