महाराष्ट्र के रायगढ़ में गांव पर गिरा पहाड़, 5 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

Raigad Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन होने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं.

Raigad Landslide Updates: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी है. इस बीच एक बड़ा हादसा सामने आया है. दरअसल रायगढ़ जिले के खलालपुर तहसील इरशालवाड़ी गांव में बुधवार रात को भूस्खलन होने से बहुत बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. जब 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं. मौके पर NDRF की टीमें मौजूद है. राहत बचाव कार्य जारी है. 

भूस्खलन के चपेट में आई बस्ती 

बता दें कि, भूस्खलन की चपेट में एक दो घर नहीं बल्कि पूरी एक बस्ती आ गई है. जानकारी के मुताबिक भूस्खलन में 50 से अधिक परिवारों के लिए 100 से ज्यादा अधिक लोग फंसे हैं. यह आदिवासी समाज की बस्ती है. इस बस्ती का 90 प्रतिशत हिस्सा समा गया है. रायगढ़ पुलिस ने इस हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है.

मुआवजे का ऐलान

रायगढ़ में भूस्खलन में मरने वालों के लिए महाराष्ट्र सरकार मुआवजा की घोषणा की है. मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.

15 से 17 घर मलबे के नीचे दबे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भूस्खलन से हुई मौतों पर दुख जताया है. उन्होंने मौके पर पहुंच पर घटना का जायजा लिया. सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यहां पर 45-47 घर हैं. जिसमें से 15-17 घर मलबे के नीचे आ गए हैं और अब तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है. बचाव अभियान जारी है. सभी लोग बचाव कार्य में जुटे हैं. 

केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम शिंदे से बात की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''महाराष्ट्र के रायगढ़ में तेज बारिश से हुए भूस्खलन के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की. NDRF की 4 टीमें घटनास्थल पर पहुँच गई हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं. लोगों को वहाँ से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है."