विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की दिखीं दमदार एक्टिंग

विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान गजब की एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से एक्टर ऋतिक रोशन का एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिलने वाला है। वहीं, उनका साथ सैफ अली खान बेहद ही दमदार तरीके से देते हुए दिखाई दिए हैं। टीजर में गजब के डायलॉग्स का भी इस्तेमाल किया गया है। विक्रमे वेधा का टीजर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 


तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान धमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर ऋतिक रोशन फिर से तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। विक्रम वेधा का जो 1.46 सेकेंड का टीजर है उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान फैंस के लिए ये एक बड़ी ट्रीट साबित हुई है।