एक्ट्रेस विद्या बालन ने काफी दिनों से फिल्मी दुनिया से दूरी बना रखी है. एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म 'नीयत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है.
भिखारी बनने की एक्टिंग
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया कि इंडस्ट्री में आने और पैर जमाने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी. विद्या ने ये भी बताया कि उन्होंने भिखारी बनने की एक्टिंग की थी और वो भी जिम जैम बिस्किट के एक्स्ट्रा पैकेट के लिए.
कॉन्सर्ट का आयोजन
हाल ही में विद्या ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हम आईएमजी यानी इंडियन म्यूजिक ग्रुप थे. वह हर साल एक शास्त्रीय संगीत समारोह, इंडियन क्लासिक म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन करते थे. यह संगीत कार्यक्रम तीन दिनों तक पूरी रात चलता रहा. वह अद्भुत था. मैं उसी आयोजन समिति में था. मैं एक स्वयंसेवक था. हम कार्यक्रम आयोजित करने में मदद करते थे और रात में जब शो खत्म होता था, तो हम नरीमन पॉइंट पर टहलने जाते थे.