अपनी एक्टिंग से टीवी की दुनिया को रोशन करने वाले दीपेश भान हमेशा के लिए दंग रह गए हैं. 'भाभी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीतने वाले दीपेश के निधन से हर कोई सदमे में है. सोमवार को दीपेश भान की प्रार्थना सभा हुई, जहां उनके साथ काम करने वाले सितारों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.
दीपेश की प्रार्थना सभा में रोईं 'अंगूरी भाभी' दीपेश भान की प्रेयर मीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. मलखान की प्रेयर मीट में उनके शो 'भाभी जी घर पर हैं' के तमाम सितारे बेहद उदास और गम में डूबे नजर आए. सभी की आंखें नम हैं और दीपेश के जाने का दर्द चेहरे पर साफ नजर आ रहा है.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
दीपेश को श्रद्धांजलि देते हुए शो की 'अंगूरी भाभी' उर्फ शुभांगी अत्रे खुद को संभाल नहीं पाईं. एक्टर की प्रार्थना सभा में शुभांगी फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं. शुभांगी को इस तरह रोता देख किसी की भी आंखों में आंसू आ सकते हैं.