उत्तराखंड के देहरादून से हुए भीषण हादसे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. सीमेंट से लदा अनियंत्रित ट्रक सीधे टोल प्लाजा पर एक केबिन से जा टकराया और पलट गया. इस हादसे में एक लड़की घायल हो गई और उसे अस्पताल भेजा गया.
https://t.co/6bC5bOE4aH
— instafeed (@Instafeed24x7) July 24, 2022
viral video
वहीं ट्रक के ठीक सामने टोल पर खड़ी कार और उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए. दुर्घटना के समय कार चालक समझदारी से कार को आगे बढ़ाता है. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. इस भीषण हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार दोपहर का है.