वरुण बने चाचा, घर में आया नन्हा सदस्य

रोहित की पत्नी जाह्नवी ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. रोहित को एक बेटी भी है, जिसका नाम नियारा है.

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन एक बार फिर से चाचा बन गए हैं. वरुण के बड़े भाई रोहित धवन दुसरी बार पापा बने हैं. रोहित की पत्नी जाह्नवी ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. रोहित को एक बेटी भी है, जिसका नाम नियारा है.

ये भी पढ़ें:- Bihar: भागलपुर में हुई अनोखी शादी, लोगों ने कहा- 'रब ने बना दी जोड़ी'

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेविड धवन के बड़े बेटे रोहित एक फिल्ममेकर है. उन्होंने अपना करियर 'देशी बॉय्ज' से शुरु किया था, जिसमें अक्षस कुमार, जॉन अब्राहम, दिपिका पदुकोण ने अहम किरदार निभाई थी.