उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 की आधिकारिक शुरुआत 25 मार्च से हो सकती है, लेकिन अपराधियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. अपराधियों के कालेधन पर बुलडोजर करने के बाद अब फरार बदमाशों का एनकाउंटर शुरू हो गया है. इसी क्रम में 2 लाख के इनामी मनीष सिंह उर्फ सोनू को सोमवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने वाराणसी में पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया.
ये भी पढ़ें:- Ghaziabad: कुत्ते ने काटा तो ब्लेड से किया हमला, गुस्साए मालिक ऐसे लिया बदला
मनीष सिंह सोनू एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कापसेठी में 10 लाख रुपये समेत कई अन्य मामलों में वांछित था. उसके खिलाफ जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में यूपी पुलिस ने मनीष सिंह सोनू पर इनामी राशि को बढ़ाकर 2 लाख कर दिया था. वह कई माह से फरार था.
ये भी पढ़ें:- मालदीव सरकार ने 'मिस्टर आईपीएल' को 'स्पोर्ट्स आइकन' पुरस्कार से किया सम्मानित
28 अगस्त 2020 को चौकाघाट में मनीष सिंह सोनू ने कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस समेत दो लोगों की सरेआम हत्या कर दी थी. मनीष इससे पहले आजमगढ़ में सराफा कारोबारी की डकैती और हत्या के मामले में वांछित था.