Flood in Himachal Pradesh: देश में कई हिस्सों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. तेज बारिश के चलते मैदानी इलाकों में पानी जमा हो रहा है तो पहाड़ी इलाकों में चट्टानों के खिसकने की खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड में कुदरत का कहर देखने को मिला है तो हिमाचल में मूसाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
असम में बाढ़ के चलते 5 लाख लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के मलबे के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं उत्तरकाशी के पुरोला में एक खेत में रोपाई करते हुए भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
केदारनाथ की यात्रा स्थगित
आजतक के मुताबिक बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह पानी भरा हुआ है. बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रुद्रप्रयाग डीएम ने बताया की रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है.
हिमाचल में फटा बादल
वहीं, हिमाचल प्रदेश में लगातार तेज बारिश के चलते बादल फटने जैसे हालात हो गए हैं. बाढ़ के चलते रास्तों पर पानी लग गए हैं. सड़कें बंद होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना पड़ रहा है. पुलिस के मुताबिक राज्य के मंडी जिले के बागीपुल इलाके में अचानक बाढ़ आ गई जिसके चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों सहित 200 से अधिक लगो फंसे हुए हैं. बारिश की वजह से मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. अचानक बाढ़ आने से कई वाहन बह गए हैं.
हरियाणा में बह गई कार
हरियाणा के पंचकूला (Panchkula flood) में मूसलाधार बारिश हुई है. पंचकूला में कई जगहों पर पानी भर गया है. यहां की घघ्घर नदी उफान पर है. घग्गर नदी के रास्ते सेक्टर-21 से 27 जा रहे एक परिवार के आठ सदस्य और दो कुत्ते नदी में अचानक आए पानी के तेज बहाव के चलते फंस गए. लोगों का रेस्क्यू किया गया. इस कार में एक महिला मौजूद थी.
असम में 5 लाख लोग प्रभावित
उधर, असम (Assam Flood) में बाढ़ से स्थिति भयावह हो गई है. असम के 15 जिले बाढ़ के चपेट में आ गए हैं. जिसके चलते 5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में, बाढ़ के पानी ने नलबाड़ी जिले में 222 जानवरों को बहा दिया. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.