Uttarakhand Election: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 14 फरवरी को होगी वोटिंग

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उत्तराखंड में एक चरण में 70 सीटों पर मतदान होगा, जहां 14 फरवरी को मतदान होगा.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उत्तराखंड में एक चरण में 70 सीटों पर मतदान होगा, जहां 14 फरवरी को मतदान होगा. बीजेपी की पहली सूची में सीएम पुष्कर धामी की सीट भी फाइनल हो गई है. उम्मीदवारों की सूची के अनुसार पार्टी ने खटीमा सीट से धामी को मैदान में उतारा है. पहली सूची में 70 सीटों में से 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की मुहर लग गई है.

FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू, जानिए नए एफडी रेट

प्रदेश के अन्य भाजपा नेताओं की बात करें तो नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल, धनोल्टी सीट से प्रीतम सिंह पंवार, मसूरी से गणेश जोशी, हरिद्वार से उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, श्रीनगर से धन सिंह रावत और चौबट्टाखाल से डी. सतपाल महाराज के नाम इस लिस्ट में शामिल है.