उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है. यही वजह है कि राम मंदिर (Ram Mandir) का काम अब राजनीतिक गतिविधियों के अंतर्गत आ गया है. अब तो इसके चलते आरोप-प्रतिआरोप की आंधी चलती हुई नजर आ रही है. यही वजह है कि आरोप श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगा है.
ये भी पढ़ें: 12 साल बाद पलटी Israel की सत्ता, जानिए कौन हैं Naftali Bennett जो बने नए पीएम
दरअसल इस बात का आरोप लगाया गया है कि ट्रस्ट ने 2 करोड़ की जमीन को 18 करोड़ में खरीदा और सिर्फ 10 मिनट के अंतगर्त ये चीज हुई है. यानी की जो जमीन 10 मिनट पहले 2 करोड़ में खरीदी गई थी वो 10 मिनट के बाद 18 करोड़ की हो गई है. दरअसल इस बात का आरोप लगाया गया है कि ट्रस्ट ने 2 करोड़ की जमीन को 18 करोड़ में खरीदा और सिर्फ 10 मिनट के अंतगर्त ये चीज हुई है. यानी की जो जमीन 10 मिनट पहले 2 करोड़ में खरीदी गई थी वो 10 मिनट के बाद 18 करोड़ की हो गई है.
इस बार का आरोप लगा है कि जमीन की खरीद में भ्रष्टाचार का और दावा किया जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दो करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ में खरीदी और सिर्फ चंद ही मिनटों में भी पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें: Unlock Delhi: आज से फिर पटरी पर लौटेगी दिल्ली वालों की जिंदगी, इन 7 चीजों पर रहेगी पाबंदियां
इन सबके अलावा दस्तावाजों का हवाला देते हुए आप के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ट्रस्ट ने कहा “वहाँ ज़मीन महँगी है” झूठ पकड़ा गया ज़मीन की मालियत 5 करोड़ 80 लाख है ये ज़मीन सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को 2 करोड़ में मिल जाती है तो 5 मी. बाद ट्रस्ट को 18.5 करोड़ में क्यों मिली? क्या 5.50 लाख रु प्रति सेकेंड ज़मीन महँगी हो सकती है?