UP Encounter: UP STF ने मुठभेड़ में मार गिराया सवा लाख का इनामी बदमाश मोहम्मद गुफरान

Kaushambi Police Encounter: UP STF लखनऊ की टीम ने मुठभेड़ में सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को मार गिराया है. पुलिस की ओर से उस पर सवा लाख रुपये का इनाम घोषित था.

kaushambi news: उत्तर प्रदेश STF ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को मार गिराया है. कौशांबी जिले के समदा इलाके में आज सुबह पांच बजे हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गुरफान मारा गया. बदमाश के पास से एक बाइक और दो प्रतिबंधित असलहे भी बरामद किए गए हैं. कौशांबी के एसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है.

गुरफान पर 13 से अधिक मामले दर्ज थे

पुलिस ने बताया कि गुरफान पर हत्या, लूट, लूट के प्रयास जैसे 7 मामलों में वांछित था. एडीजी प्रयागराज की ओर से बदमाश गुरफान पर एक लाख का इनाम था. सुल्तानपुर पुलिस की ओर से गुरफान पर 25 हजार इनाम था. पुलिस के मुताबिक सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ जिलों में गुरफान पर 13 से अधिक मामले दर्ज थे. इन दोनों जिलों के पुलिस के अलावा एसटीएफ भी उसकी तलाश कर रही थी.

कादीपुर पुल पर टीम ने बदमाश को घेरा

27 जून की सुबह एसटीएफ लखनऊ के डिप्टी डीके शाही की अगुवाई में कादीपुर पुल के पास टीम ने गुरफान को घेर लिया. इसके बाद बदमाश ने फायरिंग शुरु कर दी. जवाब में एसटीएफ की तरफ से की गई फायरिंग में गुरफान को कमर को गोली लगी. जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.