एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था की दास्तां पढ़ रही है. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी कानून के मुद्दे पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ताजा मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक दलित लड़की की पिटाई का वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
प्रियंका के ट्वीट ने मचाया बवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें एक शख्स एक लड़की की बेरहमी से पिटाई कर रहा था, बेरहमी से उसके (लड़की) तलवों पर लाठियां बरसा रहा था.
अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है। @myogiadityanath जी आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के ख़िलाफ़, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है।…1/2 pic.twitter.com/mv1muAMxkr
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 29, 2021
प्रियंका गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'अमेठी में एक दलित लड़की की बेरहमी से पिटाई की यह घटना निंदनीय है. योगी आदित्यनाथ जी, आपके शासन में हर दिन महिलाओं के खिलाफ औसतन 34 और 135 अपराध होते हैं, फिर भी आपकी कानून-व्यवस्था सो रही है. साथ ही सरकार को अल्टीमेटम देते हुए लिखा कि अगर 24 घंटे के भीतर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई और दोषी नहीं पकड़े गए तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन कर आपको जगाने का काम करेगी.