UP: गाजियाबाद में लगी भीषण आग, गौशाला में जली 40 से ज्यादा गाय

यूपी के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में अचानक भीषण आग लग गई. उस समय आग का विकराल रूप देखकर लोगों में दहशत का माहौल है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. जहां जिले के इंदिरापुरम इलाके की मलिन बस्तियों में भीषण आग लग गई. आग का रूप इतना भीषण था कि आग पास के एक गौशाला तक पहुंच गई. जहां मौजूद 50 गायें आग की चपेट में आ गईं और जलने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर हुआ दर्दनाक हादसा, एनडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुटी

भीषण आग से मची भगदड़

यूपी के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में अचानक भीषण आग लग गई. उस समय आग का विकराल रूप देखकर लोगों में दहशत का माहौल था. झुग्गियों में भीषण आग लग गई और अचानक भगदड़ मच गई. इतना ही नहीं झोपड़ियों में रखे छोटे सिलेंडर भी इस आग की चपेट में आ गए और फट गए. इस कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

मशहूर एक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन, 2 महीने पहले हुई बेटे की मौत

दमकल की कई गाड़ियां पहुंची

गोशाला के संचालक ने बताया कि उनकी जद के तहत उनकी गौशाला में सैकड़ों गायें थीं. इससे उन सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई. संचालक ने बताया कि मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं, जो फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.