बिल्हौर के चौबेपुर में एक हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार को प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की महत्वपूर्ण फाइल व खाद्य अभिलेखों के साथ कार्यालय से भागती काली बकरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जब पूरे मामले का खुलासा हुआ तो ऑफिस में हड़कंप मच गया तो प्रखंड विकास अधिकारी ने संबंधित कर्मचारी से पूरी तरह से स्पष्टीकरण मांगा है. जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत सचिव के कार्यालय में एक बकरी घुस गई. बताया जाता है कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिसे देखकर बकरी मौके पर मिली कई ग्राम पंचायतों के रिकॉर्ड को निगलने लगी. बकरी को देख वहां मौजूद कुछ लोग भाग खड़े हुए तो बकरी मुंह में फाइल दबा कर भाग निकली.
कई लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन तब तक बकरी फाइल के कई कागज निगल चुकी थी. वायरल वीडियो में सरकारी कर्मचारी भागते साफ नजर आ रहे हैं. हालांकि, अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. कर्मचारियों की घोर लापरवाही का जब पर्दाफाश हुआ तो पूरा मामला दिन भर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. प्रखंड विकास पदाधिकारी चौबेपुर मन्नू लाल यादव ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है.