उन्नाव के सफीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ट्रक के पुलिस वाहन पर पलट जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गईऔर तीन लोग घायल हो गए. वहीं, रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:सूटकेस के अंदर से निकली लड़की, वायरल हुई वीडियो
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में हुए कार हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. कार में 6 लोग सवार थे. वहीं, चालक की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही राजेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:भारत ने किया बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार
आपको बता दें मुरादाबाद के रामपुर, जयंतीपुर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. सभी लोग अपनी बेटी को टीका लगाकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया. हादसे से शादी की खुशी मातम में बदल गई.