UP Monsoon Rainfall: उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश ने तबाही मचानी शुरु कर दी है. राज्य के नदी नाले उफान पर आ गए हैं. हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. आलम ये है कि सड़के पानी में लबालब भरी पड़ी हैं. यूपी के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हथिनीकुंड बैराज के पानी का असर संगम नगरी प्रयागराज में भी दिखने लगा है. प्रयागराज के संगम नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मथुरा और सहारनपुर के कई गांवों में जलभराव हो गया है. मथुरा में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.कानपुर में भी गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी की ली चुटकी
महंगाई और बाढ़ से उपजे राज्य के हालात पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "उत्तर प्रदेश के स्वीमिंगपूलों में पानी की कमी की वजह से जो भावी तैराक तैराकी सीखने से वंचित हो रहे थे, शायद उन्हीं के लिए प्रदेश सरकार ने अपना ‘स्मार्ट एआई दिमाग’ लगाकर सड़कों पर यह अस्थायी व्यवस्था की है. अब देखते हैं कौनसा विदेशी व्यक्ति या अख़बार इनकी सराहना करता है." बताते चलें कि केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर आज आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.मुरादाबाद में रेल की पटरियों पर पानी आने की वजह से ट्रेनों को रोक दिया गया है.
इस बीच यूपी के फतेहपुर से टमाटर,अदरक और मिर्च की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस मामले पर भी अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट किया, “अब स्पेशल टास्क फोर्स का नाम बदलकर स्पेशल टमाटर फोर्स कर देना चाहिए.” बता दें कि, इन दिनों टमाटर दामों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ रखा है. यहां तक की पेट्रोल-डीजल से भी अधिक टमाटर के दाम हो गए हैं. हाल ये हैं कि खाने की थाली से टमाटर गायब होना शुरू हो गया है.इसी को लेकर विपक्षी दल भी भाजपा सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं.