उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया है. फैक्ट्री में बॉयलर फटने से छह लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें : CCTV में कैद हुआ Delhi का स्पाइडरमैन चोर, वायरल हुई वीडियो
घटना हापुड़ जिले के थाना धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की है. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : कानपुर में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा, 1000 अज्ञात लोगों पर की हुई FIR दर्ज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को इस घटना पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए और उनका उचित इलाज किया जाए.