रूस के हमला से यूक्रेन तबाह होता जा रहा है. जंग के 11 दिन हो चुके के है, लेकिन अब तक शती व्यवस्था की कोई गुंजाइश नहीं है. ऐसे में कई मासूम जाने जा रही है. 10 से ज्यादा शहर तबाह हो चुके है.
यह भी पढ़ें:UP Election 2022: यूपी चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग शुरू, इन जिलों में होगा मतदान
युद्ध में कई शहर हुए तबाह
रूस और यूक्रेन के मध्य मतभेद अत्यंत विनाशकारी रूप के चुका है. इन ग्यारह दिनों से हो रहे हमले ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है. लोग अपना देश छोड़ अन्य देशों में छुपने को मजबूर हो गए हैं. लेकिन फिर भी यूक्रेन रूस के सामने झुकने को तैयार नहीं है. लोग अपने घरों को बम और मिसाइल से जलता देख रो रहे है. अपने जले हुए मकानों में अपनी कीमती चीजे ढूंढ रहे है. कई लोग युद्ध के दौरान मर चुके अपने परिवार को ढूंढ रहे है.
यह भी पढ़ें:Horoscope: किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा, जानिए आज का राशिफल
वहीं शांति व्यवस्था के प्रयास में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है, लेकिन पुतिन को रोक पाना असंभव दिख रहा है. ऐसे में रुसी राष्ट्रपति से बात करने इस्राइल के प्रधानमन्त्री नफ्ताली बेनेट अचानक रुस पहुंचकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच घंटों लंबी बातचीत हुई. इसके बाद बेनेट अपने देश लौटने की बजाय तुरंत जर्मनी के चांसलर से मिलने जर्मनी पहुंच गए. इस दौरान इजराइल ने रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में मध्यस्थता करने की पेशकश की.